General Election २०१९ (लोकसभा चुनाव 2019) को लेकर सियासी समीकरण लगातार बदल रहे हैं प्रदेश में. पार्टियों के ओर से लगातार सियासी समीकरणों में बदलाव किया जा रहा है. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल जोर-शोर तैयारियों में लग चुके हैं. चुनाव के लिए सभी दल एक-एक कर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर है. इस कड़ी में कांग्रेस से दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम आगे आया हैं. खबरों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर और दिग्विजय सिंह भोपाल से आगामी आम चुनाव लड़ सकते हैं.
दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बड़े नेता हैं तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी समय से जनता के बीच लोकप्रिय हैं. सिंधिया चुनाव में जीत के लिए जमीनी स्तर पर काम रहें हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिंधिया ने एड़ी-चोटी का बल लगाया था जिससे पार्टी को जीत मिली थी.